नमस्कार दोस्तों, मैं Subham sahu हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक under Graduate student हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह मुझे सहयोग देते रहिये और मैं आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहूंगा.

पेन के आविष्कार का इतिहास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पेन के आविष्कार का इतिहास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 21 मार्च 2021

मार्च 21, 2021

पेन का आविष्कार किसने किया?

सर्वप्रथम पेन का आविष्कार किसने किया? तेजी से आगे बढ़ती हुई तकनीकी पुराने समय की महत्वपूर्ण चीजो को भी अपने साथ मिटाती जा रही हैं. जिस तरह से ईमेल और सोशल मीडिया के आने के बाद डाक सुविधाओं का महत्व कम हो गया वैसे ही जिस तरह से शिक्षा डिजिटल होती जा रही हैं और कॉपी-पेन की जगह टेबलेट व कीबोर्ड आदि उपकरण उपयोग किये जा रहे हैं, पेन का महत्व कम होता जा रहा हैं.

विकसित देशों में महाविद्यालयो में लगभग स्मार्ट उपकरणों से ही पढ़ाई की जाती हैं लेकिन भारत मे अब भी अधिकतर छात्र विद्यालय या महाविद्यालयों में कॉपी पेन आदि स्टेशनरी का ही उपयोग करते हैं. चाहे बात स्कूलों की हो, कॉलेज की हो या फिर जॉब की हो, पेन हमेशा हमारे साथ रहता हैं.

आज के समय में हम अधिकतर जेल पेन या फिर बॉल पेन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको वह पेन भी याद होगा जिसमें स्याही भरनी पड़ती थी. यह पेन थोड़ा लाइट चलता था और अक्सर इसमे स्याही फैल जाया करती थी. आज के समय मे केवल कुछ आधिकारिक कामों के लिए ही इन पेनो का इस्तेमाल किया जाता हैं लेकिन पहले ययही पेन प्रचलन में थे.

पेन हमारी ज़िंदगी मे हर पड़ाव में हमारे साथ होते हैं, चाहे हम स्कूलों में बोलना सिख रहे हो या फिर UPSC जैसी किसी बड़ी परीक्षा में भाग ले रहे हो. क्या आपने कभी सोचा हैं कि बिना पेन के हमारी ज़िंदगी कैसी होती? शायद कल्पना करना थोड़ा मुश्किल हैं.

हम अपने दैनिक कार्यो में पेन का इतना उपयोग करते हैं कि यह हमारे लिए सामान्य है लेकिन आज से सालों पहले जब लिखने के लिए स्याही और मोर पंखों या फिर नुकीली चीजों का इस्तेमाल किया जाता था तब यह एक महत्वपूर्ण आविष्कार था.

इसने लोगो की ज़िंदगी को आसान बना दिया. क्या आप जानते हैं कि पेन का आविष्कार किसने किया? और पेन का आविष्कार कब हुआ? अगर नही, तो यह लेख पूरा पढ़िए. इस लेख में हम आपको पेन के आविष्कार से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार में देने वाले हैं.

पेन क्या होता है?

पेन एक प्रकार का ऐसा उपकरण होता है जिसका उपयोग स्याही (Ink) को कागज पर उतारने के लिए किया जाता हैं.  इसके मदद से हम कोई भी समान सतह जैसे की पेपर, कपडे इत्यादि में लिख सकते हैं.

इस सवाल का जवाब हम सभी को याद हैं. पेन का उपयोग हम रोजाना करते हैं. चाहे हम स्कूल में कुछ नोट कर रहे हो, कॉलेज में लेक्चर के दौरान अपनी नोटबुक के आखिरी पेज पर चित्र बना रहे हो या फिर घर पर बाजार से लाने वाले सामानों की लिस्ट बना रहे हो.

पेन एक प्रकार का ऐसा उपकरण होता है जिसका उपयोग स्याही (Ink) को कागज पर उतारने के लिए किया जाता हैं. पेन के आगे की तरफ एक नुकीली नौक होती है जिसमे एक काफी छोटा छेद होता हैं. यह छेद पेन के अंदर भरी हुई श्याही को कागज पर उतारने के काम करता हैं.

अगर जेल पेन हो तो अंदर भरी श्याही को कागज में उतारने के बाद सूखने में थोड़ा समय लगता है और बॉल पेन हो तो श्याही तुरन्त सुख जाती हैं. वही श्याही भरने वाला पेन (Fountain Pen) हो तो उसे कागज में उतारने के बाद सुखने में थोड़ा अधिक समय लगता हैं.

वर्तमान में हम बॉलपॉइंट पेन, रोलरबॉल पेन, फाउंटेन पेन, फेल्ट टिप पेन, जेल पेन और डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे कि टेबलेट, स्मार्टफोन्स और टच स्क्रीन लैपटॉप के लिए स्टाइलस का प्रयोग करते हैं. यह आज के समय मे उपयोग किये जाने वाले सामान्य पेन हैं लेकिन इनसे पहले लिखने के लिए डीप पेन, इंक ब्रश पेन, क्वील और रीढ़ पेन आदि का इस्तेमाल किया जाता था.

इस प्रकार के ऐतिहासिक पेनो को श्याही में डुबाकर कागज या फिर कपड़ो पर उतारा जाता हैं. कुछ संस्कृतियों में बड़े पत्तो जैसे कि गन्ने के पत्तो पर भी लिखने की प्रथा थी. क्विल एक प्रकार का पंखकोटा था जिसे श्याही में डुबाया जाता था और बाद में उस श्याही को कागज में उतारा जाता था.

वही रीड पेन रिड या फिर बम्बू आदि को काटकर बनाया जाने वाला एक शार्प पेन होता था. इंक बुश एक बड़ा पेन होता था जो पीछे से काफी मोटा और खोखला होता था. इस मोटे और खोखले हिस्से में श्याही भरी जाती थी. यह एक ट्रेडिशनल पेन भी था जो आज भी कई जगहों ओर मिल जाता हैं. इसके बाद डीप पेन की शुरुआत हुई जिसमें श्याही भरी जाती थी और बाद में उस श्याही को कागज ओर उतारा जाता था.

पेन का आविष्कार किसने किया?

किसी भी अन्य महान आविष्कार की तरह पेन के आविष्कार का श्रेय भी किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता. आधुनिक पेन की शुरुआत फाउंटेन पेन का आविष्कार से हुई थी जिसका श्रेय फ्रेंच इन्वेंटर Petrache Poenaru (पेट्राचे पोएनरु) को जाता हैं.

लेकिन क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण बॉल पॉइंट पेन का आविष्कार को माना जाता है. बॉल पॉइंट पेन आविष्कार का श्रेय 2 व्यक्तियों को दिया जाता हैं जिनमे से पहला नाम John J. Loud (जॉन जैकब लाउड) था और दूसरा नाम László Bíró हैं. लेकिन बॉलपॉइंट पेन (बॉल पेन) के आविष्कार का श्रेय मुख्य रूप से जॉन जैकब लाउड को दिया जाता है.

बॉल पेन बनाने का विचार जॉन को तब आया जब वह लेदर की वस्तुओं पर काम कर रहे थे. जिस तरह से सिलाई करते वक्त दर्जी को कपड़े पर बार-बार निशान लगाना पड़ता है उसी तरह से लेदर को काटने के लिए जॉन को उस पर बार-बार निशान लगाना पड़ता था लेकिन उस समय मौजूद फाउंटेन पेन और पेंसिल से यह थोड़ा मुश्किल था.

यहीं से जून को एक ऐसा पेन बनाने का विचार आया जो इस काम में उनकी सहायता कर सकें. इस विचार के बाद उन्होंने एक ऐसा पेन बनाया जिसकी नॉक धातु की एक छोटी बोल के आकार की थी. कुछ बोल को स्थान पर बनाए रखने के लिए सॉकेट का इस्तेमाल भी किया गया.

पेन का आविष्कार कब हुआ?

अगर इस सवाल का कोई सटीक जवाब मांगा जाए तो जवाब देना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि आधुनिक पेन यानी कि फाउंटेन पेन और बॉल पॉइंट पेन का आविष्कार से पहले भी लोग लेखन कार्य किया करते थे.

लेकिन अगर हम आधुनिक पेन का आविष्कार की बात करें तो जॉन जैकब लाउड ने 1988 में बॉल पॉइंट पेन का आविष्कार किया. फाउंटेन पेन का आविष्कार के लिए फ्रेंच इन्वेंटर Petrache Poenaru को पेटेंट प्राप्त हैं. उन्होंने 25 मई 1857 को फाउंटेन पेन का आविष्कार किया था. आज हमारे पास जो आधुनिक पेन है वो इन आविष्कारों की वजह से ही सम्भव हो पाए हैं.

पेन के आविष्कार का इतिहास

आज हमारे पास जो आधुनिक बॉलपोइंट पेन हैं उसका आविष्कार ज्यादा पहले नही हुआ. लेकिन इस पेन के आविष्कार से पहले ही पेंसिल और फाउंटेन पेन का अविष्कार किया जा चुका हैं. अगर पेन के इतिहास पर नजर डाली जाए तो श्याही को पीछे नही छोड़ा जा सकता हैं.

श्याही का इस्तेमाल सालो पहले से किया जा रहा हैं. मौजूद जानकारी के अनुसार पहली लेखन स्याही का आविष्कार मिस्र और चीनियों द्वारा किया गया था. मान्यता के अनुसार इस स्याही का आविष्कार गम के साथ कार्बन को मिलाने से हुआ था. उपयोग करने से पहले इस स्याही को पानी मे डुबोया जाता था और बाद में इसे किसी भी नुकीली चीज से कागज, कपड़े या जानवरो की खाल पर उतारा जाता था.

यानी कि प्राचीन काल से ही लोगो के पास श्याही और इसे इस्तेमाल करने का तरीका मौजूद था. धीरे धीरे लेखन कार्य बढ़ता गया और इस क्षेत्र में विकास होता गया. लोगो ने श्याही को सटीक रूप से कागज या कपड़े पर उतारने के लिए पंख (Quill) का इस्तेमाल करना शुरू किया और उसके बाद बम्बू से बनने वाला रीड पेन आया.

इसके बाद तकनीकी थोड़ी आगे बढ़ी और इंक बुश पेन का इस्तेमाल किया जाने लगा जिसमें पीछे शाही परी आती थी और इसके आगे नौक लगी होती थी. इसके नाद डीप पेन का आविष्कार हुआ जो और भी बेहतर और सटीक था. इसी के बाद से आधुनिक पेन जैसे कि फाउंटेन पेन, जेल पेन और बॉलपोइंट पेन के आविष्कार हुए.

फाउंटेन पेन का आविष्कार किसने और कब किया था?

फाउंटेन पेन का आविष्कार Petrache Poenaru जी ने सन 1827 में किया था.

बॉल पेन का आविष्कार किसने और कब किया था?

बॉल पेन का आविष्कार John J Loud.ने सन 1888 में किया था.

आज आपने क्या सीखा

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को पेन का आविष्कार किसने किया के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को पेन का आविष्कार कब हुआ के बारे में जानकारी मिल गया होगा.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा.

यदि आपको मेरी यह लेख फाउंटेन पेन का आविष्कार किसने किया अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.